Thursday, 12 November 2015


Saturday, 7 November 2015

मैं रूपेन्द्रा साहू-सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार,आइये जानते हैं मोबाइल बैंकिंग के बारे में, देश में मोबाइल के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही मोबाइल बैंकिंग का भी दायरा बढ़ा है। बिना बैंक गए और कोई लिखत-पढ़त किए घर बैठे मोबाइल के जरिये बैंकिंग की सहूलियत ने इसे काफी तेजी से लोकप्रिय बनाया है, इस सहूलियत के साथ कुछ जोखिम भी जुड़े हुए हैं, जिनसे थोड़ा सतर्क रह कर और कुछ सावधानियां बरत कर बचा जा सकता है। बात करते हैं ऐसी ही कुछ सावधानियों की जिनका आपको मोबाइल बैंकिंग करते समय ध्यान रखना चाहिए।

ऑटो लॉक करें एक्टिवेट
मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कराने के ‌बाद सबसे पहले यह देखें कि आपके फोन का ऑटो लॉक काम कर रहा है या नहीं। यदि यह एक्टिवेट नहीं है तो सबसे पहले मोबाइल में ऑटो लॉक को चालू करें, ताकि जब फोन यूज में नहीं होगा तो लॉक अपने आप लग जाएगा। लॉक खोलने के लिए पासवर्ड ऐसा चुनें, जिसे क्रैक कर पाना मुमकिन न हो। इसके लिए 8 या इससे ज्यादा करेक्टर वाले पासवर्ड में आप करेक्टर (अक्षर), न्यूमेरिकल्स (अंक) और स्पेशल कैरेक्टर्स का यूज कर स्ट्रांग पासवर्ड तैयार कर सकते हैं।

आइये जानते हैं मोबाइल बैंकिंग के बारे में ( सावधानियां एंव जानकारी )

Tuesday, 3 November 2015

कम आमदनी और छोटी सेविंग्स के जरिए घर खर्च चलाना बेहद मुश्किल होता है। खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए पैसा कमाने के कम ही ऑप्शन हैं। ऐसे में इंटरनेट एक ऐसा जरिया है, जिससे घर बैठे भी कमाई की जा सकती है। अगर ईमेल मार्केटिंग के बारे में बात की जाए तो वर्चुअल वर्ल्ड में इसका खास महत्व है। रोजाना कई तरह की मेल सेवाओं का प्रयोग आप करते हैं, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आप मेल पढ़कर भी पैसा कमा सकते हैं। मनी भास्कर आपको ऐसी ही कुछ वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा है, जहां से आप मेल और सर्वे के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है। ये पैसा महिला या पुरुष कोई भी कमा सकता है।

1. मनी मेल डॉट कॉम(www.Moneymail.in)
इस वेबसाइट पर आप दिन में 15 मिनट का समय निकालकर ई-मेल पढ़कर कमाई कर सकते हैं। इसके जरिए 10,000 रुपए तक एक महीने में कमा सकते हैं। एक ईमेल पढ़ने पर आपको 20 पैसे से लेकर 200 रुपए तक दिए जाते हैं। इसके लिए आपको हर रोज अपने अकाउंट पर लॉग इन करना होगा और इनबॉक्स में मेल पढ़ने होंगे। अपने किसी दोस्त का अकाउंट बनवाने पर आपको 100 रुपए तक दिए जाते हैं।

सिर्फ 15 मिनट ई-मेल पढ़कर कमाएं पैसा, एक महीने में मिलेंगे 10 हजार रु.

नई दिल्ली। अगर आप खाली समय में पैसा कमाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। फोटोग्राफी वाली पांच वेबसाइट्स आपको यह मौका दे रही हैं। इन वेबसाइट्स को अपने द्वारा खींची गई फोटो बेचकर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं। यही नहीं आप इन वेबसाइट्स से प्रोफेशनली भी जुड़ सकते हैं। ये वेबसाइट्स आपकी फोटो का इस्तेमाल अलग-अलग देशों में एग्जीबिशन के लिए करती हैं। यदि आपका फोटो चुना जाता है, तो आपको एकमुश्त भुगतान के बाद रॉयल्टी भी मिलेगी। रॉयल्टी की यह रकम कंपनी द्वारा बेची गई फोटो की कीमत की 40% तक हो सकती है।
क्वालिटी पर निर्भर है डिमांड
वेबसाइट्स पर फोटो भेजने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास प्रोफेशनल कैमरा हो, आप अपने स्मार्टफोन से भी फोटो खींच सकते हैं। हालांकि, फोटो पिक्सल का ख्याल रखना होगा। पिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी, तभी वेबसाइट आपको आगे के लिए डिमांड भेजेगी।
आइये जानते हैं कौन सी हैं ये वेबसाइट्स और कैसे मिलेगा पैसा...
इस वेबसाइट पर जाकर तमाम कैटेगरी में फोटो अपलोड किए जा सकते हैं। शुरूआत में यह वेबसाइट क्लाइंट को 5 से 10 डॉलर यानी लगभग 310 से 620 रुपए में एक फोटो खरीदने का ऑफर देती है। इसके अलावा आपके पास रॉयल्टी के भी ऑप्शन हैं। यानी आपका फोटो वेबसाइट पर पोस्ट होने के बाद यदि कोई इस्तेमाल करता है तो उससे मिलने वाले रुपयों में भी आपकी 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
ऐसे जुड़ें

इससे जुड़ने लिए आपको वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर लॉगइन में आईडी बनानी होगी। कंपनी की टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करना होगा। फोटो की कैटेगरी और जरूरत के बारे में समझना होगा। लॉगइन आईडी बनाने के बाद जब आप अपने अकाउंट पर जाएंगे और अन्य जानकारियां भी भेज दी जाएंगी।

इन वेबसाइट्स के साथ जुड़कर कमाएं पैसा, पहले महीने से ही होगी कमाई